उत्तराखंड UPCL का बिल ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें ?
उत्तराखंड UPCL का बिल ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें ?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में उत्तराखंड UPCL का बिल ऑनलाइन पेमेंट कैसे करते हैं बतायेंगे।
उत्तराखंड UPCL का बिल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आप लोग UPCL ( उत्तराखंड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ) की ऑफिसियल वेबसाइट
https://www.upcl.org/ को अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में गूगल क्रोम या किसी अन्य ब्राउज़र में वेबसाइट को ओपन कर लेंगे।
वेबसाइट ओपन कर लेने के बाद इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा उसके बाद आप लोगो को Electricity Bill Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। उसके बाद
इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा जंहा पर आपको service connection number या फिर account number और image verification me captcha फील करना हैं उसके बाद Submit वाले बटन में क्लिक कर देना हैं। उसके बाद
इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपके पूरे बिल पेमेंट की डिटेल्स होंगी।
अगर आपके बिल पेमेंट का अमाउंट शो हो रहा है तो आप नीचे एक बिल पेमेंट का ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करके आप बिल पेमेंट कर सकते हैं। और बिल भुगतान करने के बाद आपके फ़ोन या ईमेल से आपको जानकारी मिल जाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.