Mussoorie मसूरी से भी बेहद खूबसूरत हैं ये हिल स्टेशन नाम है? नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे जय उत्तराखंडी समुदाय में आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में उत्तराखंड में Mussoorie मसूरी से भी बेहद खूबसूरत एक हिल स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कराएंगे। तो दोस्तों, उत्तराखंड में Mussoorie मसूरी से भी बेहद खूबसूरत उस हिल स्टेशन का नाम है Lansdowne लैंसडाउन जो की उत्तराखंड राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित हैं, सन 1886 में सी-इन-सी भारत के फील्ड मार्शल सर एफ. एस. रोबर्ट्स की सिफारिस पर गढ़वाल की एक अलग रेजिमेंट बनाने का निर्णय लिया गिया था। लैंसडाउन मोटे ओक और देवदार के जंगलों से घिरा हुआ, अन्य स्थलों कि अपेक्षा सामान्य भीड़-भाड़ एवं हलचल से रहित एक आरामदायक व् शांत छुट्टी व्यतीत करने के लिए एक आकर्षक जगह है। लैंसडौन का नैसर्गिक सौंदर्य और अच्छा वातावरण है। देवदार और ओक के पेड़ एक स्वस्थ जलवायु प्रदान करते हैं। कैंट बोर्ड शहर को डेज़ी कि तरह ताज़ा रखता है। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस इलाके में देखने लायक काफी कुछ है। प्राकृतिक छटा का आनन्द लेने के लिए टिप इन टॉप जाया जा सकता है। यहाँ से ...
www.jayuttarakhandi.com