शीतला माता मंदिर काठगोदाम, नैनीताल नमस्कार दोस्तो, आज हम आप लोगो को अपनी इस पोस्ट में हल्द्वानी में स्थित शीतला माता मंदिर के बारे में जानकारी देंगे। शीतला माता का मंदिर हल्द्वानी से लगभग सात किलोमीटर दूर नैनीताल रोड पर काठगोदाम नाम की जगह में स्थित है। मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है, जो रोड से दस से पंद्रह मिनट की ऊपरी चढ़ाई पर स्थित है। शीतला माता का यह मंदिर बहुत ही प्राचीन, सुंदर और मान्यताओं से जुड़ा हुआ है, शीतला माता मंदिर की बहुत ही मान्यताए है, हर साल यहाँ श्रद्धालु लोग शीतला माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से आते है शीतला माता मंदिर प्रकृति की गोद में बहुत ही शान्त और शोन्दर्य से भरपूर शुद्ध वातावरण में एक मनमोहक दृश्य को प्रस्तुत करता है, मंदिर के चारो तरफ हरियाली ही हरियाली है, और मंदिर के आगे से बहुत ही सुंदर बगीचे भी हैं। शीतला माता मंदिर में माता के मंदिर के अलावा और भी देवी देवताओं के मंदिर और मूर्तिया भी है, जो मंदिर को और भी मनमोहक करता है। शीतला माता मंदिर का इतिहास- शीतला माता मंदिर का इतिहास बहुत ही अद्धभूत है, कहते है कि कई साल...
www.jayuttarakhandi.com