उत्तराखंड में 1,925 नए केस कोरोनावायरस मामले में इस साल सबसे ज्यादा हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड में इस साल कोरोनावायरस के मामलों में सबसे ज्यादा उछाल आया है। उत्तराखंड में 1925 नए मरीज सामने आए जो कि इस साल एक दिन में आया सर्वाधिक आंकड़ा है। और इसके अलावा उत्तराखंड में कोविड-19 महामारी से पीड़ित 7 अन्य मरीजों ने दम तोड़ा दिया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अुनसार, ताजा मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 1,12,071 हो गई हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,780 हो गया है। राज्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार, 9,353 सक्रिय मामले हैं। और 98,897 लोग रिकवर्ड हो गए है।
इससे पहले उत्तराखंड प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक सर्वाधिक कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 2,078 था जो कि 19 सितंबर को दर्ज किया गया था।
देहरादून जिले में 775 कोविड मामले दर्ज किए गए, उसके बाद हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217 और उधम सिंह नगर में 172, टिहरी में 35, पौड़ी में 33, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 21, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 13-13, रूद्रप्रयाग में 12, चमोली में आठ और उत्तरकाशी में एक मरीज मिला।
0 टिप्पणियाँ