हरू (हरज्यू) - सैम देवता की कहानी ,समृद्धि और सीमा के रक्षक देवता, उत्तराखंड 【औन हरू हरपट, जौन हरू खड़पट 】 उत्तराखंड के कुमाऊं में प्रचलित इस लोकोक्ति का अर्थ है कि हरू (हरज्यू), आये हरियाली लाये, हरू (हरज्यू) जाये सब कुछ नष्ट हो जाये । हरू (हरज्यू) के साथ हमेशा सैम देवता के भी मंदिर होते हैं, हरू और सैम दोनों भाई हैं हरू और सैम के जीवन की गाथा ही हरू-सैम की जागरों में गायी जाती हैं। हरू-सैम की जन्म कथा । बहुत साल पहले कि बात है निकन्दर नाम का एक राजा हुआ करता था। राजा निकन्दर की एक बेटी थी जिसका नाम कालानीरा था एक वर्ष जब हरिद्वार में कुंभ लगा तो कालानीरा ने अपने पिता से कुंभ में जाने की अनुमति मांगी पिता ने लंबी यात्रा में अकेली पुत्री को भेजने से मना कर दिया लेकिन बाद में कालानीरा की जिद्द के आगे पिता ने हार कर उसे अनुमति दे दी। राजा निकन्दर ने अपनी पुत्री को अनुमति एक शर्त पर दी कि वह गंगा में डुबकी नहीं लगायेगी बल्कि घुटनों तक के पानी तक ही गंगा में जायेगी, कालानीरा ने पिता की बात को मान लिया और हरिद्वार के कुंभ में चली गयी । मंदिर हरू (हरजु) दे...
www.jayuttarakhandi.com