Ads Top

कोरोना न्यूज़ | उत्तराखंड में कोरोना के Record Cases , एक दिन में 4,339 मामले आए सामने।

कोरोना न्यूज़ | उत्तराखंड में कोरोना के Record Cases , एक दिन में 4,339 मामले आए सामने।


उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कुल 4 हज़ार 339 Record मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में 49 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथी ही अब प्रदेश में Active Cases की संख्या 29 हज़ार 949 हो चुकी है।

अभी तक उत्तराखंड में कोरोना से 1179 मरीज रिकवर भी हो चुके है। उत्तराखंड में जिलों के हिसाब से एक्टिव कैसेस के आकड़ो की बात करे तो देहरादून में 1605 , हरिद्वार में 1115 , ऊधम सिंह नगर में 332 , नैनीताल में 317 , पौड़ी में 243 , चम्पावत में 187 , चमोली में 184 , अल्मोड़ा में 131 मामले सामने आए है।

उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, सीएम तीरथ सिंह रावत ने 18 साल से ऊपर के लोगो को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का ऐलान जारी किया है। 1 मई से टीकाकरण शुरू हो जाएंगे टीकाकरण में करीब 400 करोड़ रुपये का खर्चा होगा।
50 लाख उत्तराखंड के निवासियों का टीकाकरण किया जाएगा।






कोई टिप्पणी नहीं:

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Blogger द्वारा संचालित.