Ads Top

उत्तराखंड में पाए जाने वाले पहाड़ी नींबू 'लिंबा' के औषधीय गुण क्या हैं?

उत्तराखंड में पाए जाने वाले पहाड़ी नींबू 'लिंबा' के औषधीय गुण क्या हैं?


नमस्कार दोस्तों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में उत्तराखंड में पाए जाने वाले पहाड़ी नींबू 'लिंबा' के औषधीय गुण के बारे में बताएंगे।



पहाड़ी नींबू ( लिम्बा ) के औषधीय गुण-

उत्तराखंड का पहाड़ी नींबू बड़ा होता है, जो भूख बढ़ाने वाला होता है। अगर बेस्वाद मुँह है, अधिक प्यास लगती है, उल्टियाँ होती है, कमजोर पाचन शक्ति है, खाँसी है, श्वास लेने में परेशानी है तथा पेट में कीड़ों है, तो पहाड़ी नींबू बेहद लाभदायक है। एसिडिटी एवं अम्ल पित्त की स्थिति में शाम के समय में इसका ताजा रस पिएँ अपच के लिए यह हितकारी है।



◆  दो तोला पहाड़ी नींबू का गूदा लें। इसमें छः माशा (करीब आधा तोला) काला नमक मिलाएँ। इसे खाने से लीवर संबंधी तकलीफ दूर होगी। यह पीलिया रोग के लिए भी फायदेमंद है।

◆  सुबह-शाम एक गिलास पानी में एक पहाड़ी नींबू निचोड़कर पीने से मोटापा दूर हो जाता है।

◆  एक गिलास पानी में एक पहाड़ी नींबू निचोड़कर प्रातः भूखे पेट हमेशा पीते रहने से नेत्र ज्योति ठीक रहती है। इससे पेट साफ रहता है व शरीर स्वस्थ रहता है। निरोग रहने का यह प्राथमिक उपचार है।

◆  बवासीर (पाइल्स) में रक्त आता हो तो पहाड़ी नींबू की फांक में सेंधा नमक भरकर चूसने से रक्तस्राव बंद हो जाता है।

◆  आधे पहाड़ी नींबू का रस और दो चम्मच शहद मिलाकर चाटने से तेज खांसी, श्वास व जुकाम में लाभ होता है।

◆  पहाड़ी नींबू ज्ञान तंतुओं की उत्तेजना को शांत करता है। इससे हृदय की अधिक धड़कन सामान्य हो जाती है। उच्च रक्तचाप के रोगियों की रक्तवाहिनियों को यह शक्ति देता है।

◆  पहाड़ी नींबू ज्ञान तंतुओं की उत्तेजना को शांत करता है। इससे हृदय की अधिक धड़कन सामान्य हो जाती है। उच्च रक्तचाप के रोगियों की रक्तवाहिनियों को यह शक्ति देता है।


उम्मीद करते है, आपको पोस्ट पसन्द आयी होगी।


उत्तराखंड के इतिहास, सांस्कृतिक, साहित्यिक, उत्तराखंड के सौंदर्य, प्राचीन धार्मिक परम्पराओं, धार्मिक स्थलों, खान-पान, दैवीक स्थलों, धार्मिक मान्यताएँ, संस्कृति, प्रकार्तिक धरोहर और लोक कला के साथ-साथ काव्य और कहानी संग्रह के बारे मेंं विस्तार पूर्वक में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे
YOUTUBE CHANNEL को जरूर SUBSCRIBE करें।

Youtube Channel Link-



कोई टिप्पणी नहीं:

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.

Blogger द्वारा संचालित.