क्या है उरेडा ? | what is UREDA ?
क्या है उरेडा ? | what is UREDA ?
नमस्कार दोस्तों आज हम अपनी इस पोस्ट में बात करने वाले है, कि उत्तराखंड सरकार द्वारा बनाई गई एक ऐसी एजेंसी की जिसका कार्य उत्तराखंड में बिजली उत्पादन को बढ़ावा देना है। और साथ ही बिजली उत्पादन के नए तरीके ढूंढना है, व उन पर नवीनीकरण करके विकास की ओर अग्रसर होना है।
UREDA |
दोस्तों बात करें उरेड़ा (UREDA) की तो इसका पूरा नाम उत्तराखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (Uttarakhand Renewable Energy Development Agency) है।
UREDA का मुख्यालय देहरादून के पटेलनगर में स्थित है।इसकी स्थापना जुलाई 2001 में हुई थी।
UREDA 2 मेगावाट जलविद्युत परियोजनाओं तक निर्माण का कार्य कर सकता है। और साथ ही ग्रामीण जो घराट होते हैं, उनको भी अपग्रेड करने का काम करता है।
उत्तराखंड के सरकारी आंकड़ों के अनुसार अभी भी उत्तराखंड में कई जल घराट स्थित हैं। और उरेडा के मुताबित घराट के द्वारा भी 1-5 kw बिजली पैदा की जा सकती है।
अब बात करते है उरेडा ( UREDA) के अंतर्गत कुछ विशेष कार्यों की-
- उरेडा (UREDA) द्वारा शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों तक भरपूर बिजली पहुंचना।
- सौर ऊर्जा (solar energy) द्वारा बिजली उत्पादन बढ़ाना, और अलग अलग जगहों पर सोलर प्लांट स्थापित करना।
- छोटे पैमाने पर बिजली उत्पादन के लिए राज्य के लोगों को सब्सिडी पर बिजली उत्पादन का सामान उपलब्ध करवाना।
- ग्रामीण घराटो द्वारा बिजली उत्पन्न करना।
- बायोगैस संयंत्र लगवाना।
दोस्तों अगर आप को ये पोस्ट पसंद आई हो तो हमारी इस पोस्ट को शेयर करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.