आरती श्री सूर्यनारायण जी की | Aarti Shree Suryanarayan Ji Ki जय जय जय रविदेव, जय जय जय रविदेव ! रजनीपति मदहारी, शतदल जीवनदाता । षटपद मन मुदकारी, हे दिनमणि ! ताता ।। जग के हे रविदेव ! जय जय जय रविदेव । नभमण्डल के वासी, ज्योतिप्रकाश के देवा । निज जनहित सुखरासी, तेरी हम सब करें सेवा ॥ करते हैं रविदेव, जय जय जय रविदेव । कनक बदन मन मोहत, रुचिर प्रभा प्यारी । निज मंडल से मंडित, अजर अमर छवि धारी । हे सुरवर रविदेव ! जय जय जय रविदेव ! जय सूर्यनारायण जी जय।
www.jayuttarakhandi.com