सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ रुद्रप्रयाग उत्तराखंड

ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ रुद्रप्रयाग उत्तराखंड

ओंकारेश्वर मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में उखीमठ में स्थित एक तीर्थ स्थल है। 1,300 मीटर की ऊँचाई पर स्थित, मंदिर केदारनाथ तीर्थ के देवता के लिए शीतकालीन निवास के रूप में कार्य करता है। सर्दियों के मौसम (नवंबर-अप्रैल) में, जब केदारनाथ मंदिर बर्फ से ढंक जाता है, तो देवता ओंकारेश्वर मंदिर में लाए जाते हैं और वहां उनकी पूजा की जाती है।



पंचम केदार में से एक मद्महेश्वर मंदिर के देवता को भी इस मंदिर में लाया जाता है और जाड़ों के दौरान पूजा की जाती है।

हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, माना जाता है कि इस मंदिर में  ऊषा (बाणासुर की बेटी) और अनिरुद्ध (भगवान कृष्ण के पोते) की शुभ शादी हुई थी। मंदिर से संबंधित एक अन्य पौराणिक कथा है, मंधाता, एक सम्राट और (भगवान राम के पूर्वज) जिन्होंने सभी सांसारिक सुखों को छोड़ दिया और एक पैर पर खड़े होकर 12 वर्षों तक तपस्या की। उनकी तपस्या के अंत में, भगवान शिव ने उन्हें ओमकार (ओम की ध्वनि) के रूप में दर्शन दिए और उन्हें आशीर्वाद दिया। तब से, मंदिर को ओंकारेश्वर मंदिर के रूप में जाना जाता है।


ओंकारेश्वर मंदिर अति प्राचीन धारत्तुर परकोटा शैली में निर्मित विश्व का एकमात्र मंदिर है। जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग से 41 किमी दूर समुद्रतल से 1311 मीटर की ऊंचाई पर ऊखीमठ में स्थित यह मंदिर न केवल प्रथम केदार भगवान केदारनाथ, बल्कि द्वितीय केदार भगवान मध्यमेश्वर का शीतकालीन गद्दीस्थल भी है। पंचकेदारों की दिव्य मूर्तियां और शिवलिंग स्थापित होने के कारण इसे पंचगद्दी स्थल भी कहा गया है।


ओंकारेश्वर अकेला मंदिर न होकर मंदिरों का समूह है। इस समूह में वाराही देवी मंदिर, पंचकेदार लिंग दर्शन मंदिर, पंचकेदार गद्दीस्थल, भैरवनाथ मंदिर, चंडिका मंदिर, हिमवंत केदार वैराग्य पीठ, विवाह वेदिका और अन्य मंदिरों समेत समेत संपूर्ण कोठा भवन शामिल हैं।

उत्तराखंड के मंदिरों में क्षेत्रफल और विशालता के लिहाज से यह सर्वाधिक विशाल मंदिर समूह है। पुरातात्विक सर्वेक्षणों के अनुसार प्राचीनकाल में ओंकारेश्वर मंदिर के अलावा सिर्फ काशी विश्वनाथ (वाराणसी) और सोमनाथ मंदिर में ही धारत्तुर परकोटा शैली उपस्थित थी। हालांकि, बाद में आक्रमणकारियों ने इन मंदिरों को नष्ट कर दिया। उत्तराखंड में भी अधिकांश प्रसिद्ध मंदिर या तो कत्यूरी शैली में निर्मित हैं या फिर नागर शैली में।

शीतकाल में केदारनाथ के कपाट बंद होने पर बाबा की भोग मूर्ति को डोली, छत्र, त्रिशूल आदि प्रतीकों के साथ ऊखीमठ लाकर ओंकारेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रतिष्ठित किया जाता है। इसी तरह द्वितीय केदार भगवान मध्यमेश्वर की चल विग्रह उत्सव मूर्ति भी शीतकाल में यहीं विराजती है। इसके अलावा ओंकारेश्वर मंदिर पंचकेदारों का गद्दी स्थल भी है।

ओंकारेश्वर मंदिर चारों ओर से प्राचीन भव्य भवनों से घिरा हुआ है, जिनकी छत पठाल निर्मित है। मंदिर में प्रवेश करने के लिए बाहरी भवन पर एक विशाल सिंहद्वार बना हुआ है, जो मंदिर में प्रवेश का एकमात्र मार्ग है। बेहतरीन नक्काशी वाला यह द्वार खूबसूरती में बदरीनाथ धाम के मुख्य प्रवेश द्वार के बाद उत्तराखंड में दूसरा स्थान रखता है।


ओम्कारेश्वर महादेव की जय।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उत्तराखंड के लोक देवता नरसिंह देवता

उत्तराखंड के लोक देवता नरसिंह देवता नमस्कार दगड़ियों आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में उत्तराखंड गढ़वाल के शक्तिशाली लोक देवता नरसिंह देवता के बारे में बताएंगे। नरसिंह देवता मंदिर   हिंदू ग्रन्थों के अनुसार नरसिंह देवता भगवान विष्णु जी के चौथे अवतार थे। जिनका मुँह सिंह का और धड़ मनुष्य का था जो हिंदू ग्रन्थों में इसी रूप में पूजे जाते हैं। परन्तु उत्तराखंड में नरसिंह देवता को भगवान विष्णु के चौथे अवतार को नही पूजा जाता, बल्कि एक सिद्ध योगी नरसिंह देवता को पूजा जाता है। नरसिंह देवता इनकी जागर के रूप में पूजा की जाती हैं। नरसिंह, नारसिंह या फिर नृसिंह देवता का उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में चमोली जिलें के जोशीमठ में मंदिर स्थित हैं। जो भगवान विष्णु के चौथे अवतार को समर्पित हैं। परंतु इनका सम्बंध उत्तराखंड में जागर के रूप में पूजे जाने वाले नरसिंह देवता से नहीं है। क्योंकि जोशीमठ नृसिंह भगवान मंदिर में भगवान विष्णु अपने चौथे अवतार में पूजे जाते है, जो कि मुँह से सिंह और धड़ से मनुष्य रूप में हैं। परंतु उत्तराखंड के लोक देवता नरसिंह देवता जिन रूप में जागर के माध्यम से पूजे जाते है, वो ...

श्री गोल्ज्यू चालीसा

श्री गोल्ज्यू चालीसा दोहा- बुद्धिहीन हूँ नाथ मैं, करो बुद्धि का दान। सत्य न्याय के धाम तुम, हे गोलू भगवान।। जय काली के वीर सुत, हे गोलू भगवान। सुमिरन करने मात्र से, कटते कष्ट महान।। जप कर तेरे नाम को, खुले सुखों के द्वार। जय जय न्याय गौरिया नमन करे स्वीकार।। चौपाई- जय जय ग्वेल महाबलवाना। हम पर कृपा करो भगवाना।। न्याय सत्य के तुम अवतारा। दुखियों का दुख हरते सारा।। द्वार पे आके जो भी पुकारे। मिट जाते पल में दुख सारे।। तुम जैसा नहीं कोई दूजा। पुनित होके भी बिन सेवा पूजा।। शरण में आये नाथ तिहारी। रक्षा करना हे अवतारी।। माँ की सौत थी अत्याचारी। तुमको कष्ट दिये अतिभारी।। झाड़ी में तुमको गिरवाया। विविध भांतिथा तुम्हे सताया।। नदी मध्य जल में डुबवाया। फिर भी मार तुम्हें नहीं पाया।। सरल  हृदय  था धेवरहे का। हरिपद रति बहुनिगुनविवेका।। भाना नाम सकल जग जाना। जल में देख बाल भगवाना।। मन प्रसन्न तन कुलकित भारी। बोला जय हे नाथ तुम्हारी।। कर गयी बालक गोद उठायो। हृदय लगा किहीं अति सुख पायो।। मन प्रसन्न मुख वचन न आवा। मन हूँ महानिधि धेवर पावा।। उरततेहि शिशु द्रिह ले आयो। नाम गौरिया तब रखवा...

!! गोल्ज्यू (गोलू) देवता की आरती !!

!! ॐ श्री 1008 गोल्ज्यू (गोलू) जी की आरती !! ॐ जय-जय गोल्ज्यू महाराज, स्वामी जय गोल्ज्यू महाराज  । कृपा करो हम दीन रंक पर, दुख हरियो प्रभु आज ।।ॐ।। राज झलराव के तुम बालक होकर, जग में बड़े बलवान । सब देवों में तुम्हारा, प्रथम मान है आज ।। ॐ जय ।। भान धेवर में धर्म पुत्र बनकर, काठ के घोड़े में चढ़ कर । दिखाये कई चम्तकार किया सभी का उद्धार ।। ॐ जय।। जो भी भक्तगण भक्त भाव से, गोल्ज्यू दरबार में आये । शीश प्रभु के चरणों मे झुकाये, उसकी सब बधाये । और विघ्न गोल्ज्यू हर लेते । ।। ॐ जय ।। न्याय देवता है प्रभु करते है इंसाफ । क्षमा शांति दो हे गोल्ज्यू प्रमाण लो महाराज ।।ॐ जय ।। जो कोई आरती तेरी प्रेम सहित गावे, प्रभु भक्ति सहित गावे । सब दुख उसके मिट जाते, पाप उतर जाते ।। ॐ जय ।। । बोलो न्याय देवता श्री 1008 गोल्ज्यू देवता की जय ।