उत्तराखंड का सबसे रहस्यमयी मंदिर जहाँ लोग जाकर हो जाते है अंधे | Latu Devta Mandir Uttarakhand Most Mysterious Temple
उत्तराखंड का सबसे रहस्यमयी मंदिर जहाँ लोग जाकर हो जाते है अंधे | Latu Devta Mandir Uttarakhand Most Mysterious Temple नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आपका हमारे जय उत्तराखंडी समुदाय में आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में उत्तराखंड का सबसे रहस्यमयी मंदिर जहाँ लोग जाकर हो जाते है अंधे | Latu Devta Mandir Uttarakhand Most Mysterious Temple के बारे में जानकारी प्राप्त कराएंगे। उत्तराखंड का सबसे रहस्यमयी मंदिर जहाँ लोग जाकर हो जाते है अंधे वो मंदिर लाटू देवता जी का हैं जो कि उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल विकास खंड के अंतिम गांव वाण में लाटू देवता का मंदिर है, इस मंदिर में पुजारी आंखों पर पट्टी बांधकर पूजा करते हैं। क्योंकि कहा जाता हैं कि अगर कोई खुली आंखों से मंदिर के अंदर जाकर पूजा - अर्चना करने की कोशिश करेगा तो वह अंधा हो जायेगा। इस मंदिर में लाटू देवता की पूजा होती है। किसी महिला या पुरुष का मंदिर में प्रवेश वर्जित है। मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर में नागराज अद्भुत मणि के साथ रहते हैं, इतना ही नहीं, मंदिर को भीतर से आम लोग नहीं देख सकते क्योंकि स्थानीय लोगों का मानना है कि मणि की ...