उत्तराखंड रंगमंच के इतिहास की जानकारी नमस्कार दोस्तों आज हम आपको जय उत्तराखंडी की इस पोस्ट में उत्तराखंड रंगमंच के इतिहास की जानकारी के बारे बतायेंगे। उत्तराखंड रंगमंच के इतिहास की जानकारी कुछ इस प्रकार है, रंगमंच यात्रा पर उत्तराखंड की रंगमंच यात्रा बहुत ही रोचक हैं। इतनी रोचक और संघर्ष भरी यह यात्रा। कई पड़ावों से गुजरती हुई। कई खट्टे - मीठे अनुभव को अपनी परंपरागत नाट्य शैलियों को जीवित रखने की जद्दोजहद। संसाधनों के अभाव में किसी तरह नाटक विधा को बचाये रखने का संकट। आज से कुछ साल पहले 1917 में टिहरी में भवानीदत्त उनियाल ने जब पहली नाट्य संस्था शैमियर ड्रामेटिक क्लब ' की स्थापना की थी तो उन्हें भी यह आभास नहीं होगा कि यह यात्रा कितने झंझावतों से गुजरेगी। खैर , बहुत उपलब्धियों भरी रही है यह यात्रा। इसे जानने - समझने की कोशिश की है। ' अभिव्यक्ति कार्यशाला ने ' उत्तराखंड रंगमंच शताब्दी नाट्योत्सव ' के समापन पर हम देखेंगे उत्तराखंड रंगमंच के विभिन्न पहलुओं को समझेंगे उत्तराखंड में रंगमंच के इतिहास को देखेंगे उत्तराखंड और दिल्ली की नाट्य संस्थाओं द्वारा मंचति छह नाटक। हम...
www.jayuttarakhandi.com